15 अप्रैल से ट्रेनें चलाने की तैयारी में रेलवे, 17 जोन समेत अधिकारियों और स्टाफ को भेजा प्लान

 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद रेलवे 15 अप्रैल से अपनी सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रहा है। रेलवे ने 15 अप्रैल से अपनी सभी सेवाओं को फिर से शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि सभी रेलवे सुरक्षाकर्मियों, स्टाफ, गार्ड, टीटीई और अन्य अधिकारियों से कहा गया है कि वे 15 अप्रैल से अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए तैयार हो जाएं।हालांकि रेलवे, ट्रेनों का परिचालन सरकार से हरी झंडी के बाद ही शुरू करेगी, जिन्होंने इस मुद्दे पर मंत्रियों के समूह (GoM) का गठन किया है।


रेलवे ने सभी रेल जोन को ट्रेन चलाने के लिए टाइमटाइम भेज दिया है। रेलवे ने इसकी योजना सभी रेल जोनों को जारी कर दी है।सूत्रों के मुताबिक सभी 17 रेलवे जोन को अपनी सेवाएं दोबारा शुरू करने के लिए संदेश भेज दिए गए हैं।