कोरोनावायरस के प्रसार की वजह से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। इसके बावजूद बैंक खुले हुए हैं। हालांकि, बैंक कम स्टाफ के साथ चल रहे हैं लेकिन सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए बैंकों ने कई तरह के कदम उठाए हैं। इसके तहत बैंकों के कामकाजी घंटे कम कर दिए गए हैं। इसी बीच आपके लिए यह जानना जरूरी है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न बैंकिंग हॉलीडे के कारण अप्रैल में नौ दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों के अलावा हर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है। ऐसे में अगर हम शनिवार और रविवार को भी मिला लें तो इसका मतलब यह है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में इस महीने बैंकों में 15 दिन छुट्टी रहेगी।
रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक अप्रैल, 2020 में राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बीहू, तमिल न्यू ईयर जैसे त्योहारों की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बैंकों के बंद होने पर पैसे जमा करना, पासबुक अपडेट कराना, चेक क्लियरेंस जैसी बैंकिंग गतिविधियां शामिल हैं।