तब्लीगीयों द्वारा देशभर में फैले कोरोना के नए मामलों पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिल्ली में जो कुछ भी हुआ उसे हमने महाराष्ट्र में होने नहीं दिया। तब्लीगी जमात के कार्यक्रम को महाराष्ट्र में पहले अनुमति दी गई थी, लेकिन बाद में स्थिति को देखते हुए हमने अनुमति से इनकार कर दिया। वहीं, दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 51 वर्षीय कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी का आज तमिलनाडु में निधन हो गया। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 411 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 364 तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से 2,902 लोग संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 2,650 लोगों का इलाज जारी है। 183 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 68 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 12 घंटे में 355 मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार विश्व के 207 देशों में 9,76,249 मामले सामने आ गए हैं। 50,489 लोगों की मौत हो गई है।
तब्लीगी जमात को लेकर बोले सीएम ठाकरे, दिल्ली में जो हुआ वो हमने यहां नहीं होने दिया